अध्यक्ष पद पर चौधरी सुरजीत सिंह समेत समस्त पदाधिकारियों का हुआ सर्वसम्मति से मनोनयन
किरावली। प्राथमिक शिक्षक संघ की अछनेरा ब्लॉक इकाई के चुनाव हेतु कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी पर किया गया। संगठन की निर्धारित प्रक्रिया के तहत ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग किया।
इस दौरान आगामी सत्र हेतु सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चयन का निर्णय लिया गया, जिस पर समस्त संगठन के सदस्यों ने अपनी सहमति दी। अध्यक्ष पद पर चौधरी सुरजीत सिंह, ब्लॉक मंत्री लोकेंद्र मुद्ग़ल, कोषाध्यक्ष पद पर रानू बहादुर, महिला उपाध्यक्ष विमलेश किशोर, संगठन मंत्री रजनी कुमारी का निर्वाचन हुआ। चुनाव प्रक्रिया उपरांत निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों का शिक्षकों ने साफा एवं फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए चौधरी सुरजीत सिंह ने कहा कि जनपद में शिक्षक हितों के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया जाएगा। शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निदान सुनिश्चित कराया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को इस मौके पर पर्यवेक्षक
केके इंदौलिया, दिगंबर सिंह, योगेश इंदौलिया ने पूरा कराया। इस मौके पर जनपदीय पदाधिकारियों में बृजेश शुक्ला सह संयोजक , सुखवीर सिंह चाहर, योगेश चाहर, डॉ सोनवीर चाहर, विजयपाल नरवार, मांगीलाल गुर्जर, प्रदीप यादव, पवन भगौर, डॉ.जगपाल चौधरी, राजेश रावत सहित बलवीर सिंह, के पी सिंह , अवनेश कुमार, अरविंद परिहार, बलदेव सिकरवार, प्रशांत राजपूत, चंद्रशेखर , पुष्कर सिंह, मंजीत चाहर, दुर्गेश लवानिया , देवेन्द्र नरवार, अमित दुबे, चतर सिंह, अशोक जादौन, अभय चौधरी, दिलावर सिंह, भरत सिंह, जागीर सिंह, ऊषा चाहर, राजकुमार शर्मा, दिनेश कुमार, सुरेश शर्मा, जोदन सिंह, दिगम्बर सिंह, धर्मवीर सिंह, बनवारी, दिनेश परिहार, मुकुल चौधरी, प्रदीप कुमार, कृष्ण मुरारी, ओमवीर सिंह, दिलीप यादव, राजीव कुमार सोलंकी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
–