सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे विद्युत पालों को हटाया #agranews

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा। जनपद के मलपुरा क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विभागीय जमीन पर अनाधिकृत रूप से लगे विद्युत पोल को हटा दिया।
बताया जाता है सहायक अभियंता प्रथम पंकज अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कार्यवाहक जिलेदार लक्ष्मीकांत उपाध्याय की अगुवाई में हुई कार्रवाई के दौरान रजवाहा टर्मिनल पर लगे लगभग 30 अवैध विद्युत पोल को मौके से संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए मौके से हटवा दिया गया।

विभागीय लोगों के अनुसार इन पोल हेतु विद्युत विभाग को अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलने के बावजूद अनाधिकृत तरीके से स्थापित कर दिया गया था। नहर के किनारे होने के कारण इन पोल में कभी भी विद्युत करंट प्रवाहित होने के खतरे को भांपते हुए सिंचाई विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मलपुरा चौराहे से कार्रवाई शुरू होकर रजवाहा टर्मिनल तक चली।

See also  अग्र भारत की खबर का असर: जागा प्रशासन, गौशाला में हुए सुधार

इस मौके पर सींचपाल विजयपाल कसाना, शशि शर्मा, राकेश कुमार, अनिल शर्मा मौजूद रहे।

See also  Mathura News: आप ने किया बुल्डोजर आहुत यज्ञ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement