संगठन की एकजुटता और अधिकारों की रक्षा पर जोर: अटल बिहारी बजाज

Jagannath Prasad
2 Min Read

आरएमएसटी ने आयोजित किया एक दिवसीय अधिवेशन, भरी भीड़

विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों का स्वागत

एत्मादपुर (आगरा)। आगरा स्थित होटल मधुश्री सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट (आरएमएसटी) के तत्वावधान में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आरएमएसटी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज ने कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके की।

अटल बिहारी बजाज ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में बड़े पैमाने पर हुए नरसंहारों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए मानवाधिकार आयोग का गठन किया। 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया। आज हमें संगठन को एकजुटता के साथ मजबूत करना होगा ताकि हम अपने मानव अधिकारों की रक्षा कर सकें।”

See also  Ambedkar Nagar: सड़क दुर्घटना में मजदूर की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

आरएमएसटी के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम कमलापुरी ने कहा, “आज के समय में जब अंडरवर्ल्ड डॉन को रात के बारह बजे न्यायालय से जमानत मिल जाती है, तो वहीं गरीब व्यक्ति जो छोटी चोरी के आरोप में फंसता है, उसे दस वर्षों की सजा काटनी पड़ती है। यह मानवाधिकार संगठन तभी सफल होगा जब वह गरीब के बेटे के लिए रात के बारह बजे न्यायालय का दरवाजा खोल सके और मानवाधिकार की रक्षा कर सके।”

कार्यक्रम में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल बजाज, उपाध्यक्ष अमीर चंद गुप्ता, मोहम्मद सगीर खान, मोहम्मद आलम, दिवाकर सिंह, राजमा सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, बाबूलाल, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, रॉकी बजाज, मनोज निगम, सुनील कुमार, राजीव, नितेश कुमार, और राघवेंद्र सिंह समेत अन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

See also  आगरा में सेंधमारी पर नकेल: नमक मंडी में थैला छीलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने धर दबोचा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement