बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता की ग्रहण
एटा (अलीगंज) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत भाजपा नेता एवं जिला महामंत्री आशीष राजपूत ने दर्जनों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा नेता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए उपलब्धियां गिनाई।
भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री कु0 आशीष राजपूत व कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम देवतरा में भाजपा सदस्यता अभियान चलाया गया। लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर जिला महामंत्री कु0 आशीष राजपूत ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री रोजगार योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, अंत्योदय अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, हेल्थ आईडी कार्ड योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि भाजपा की जनसुधार नीति एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचने से लोग उत्साहित है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह, श्याम लाल, राम प्रकाश, प्रसाद लाल कैसे काली मिथिलेश कुमारी ललिता देवी, धनदेवी, अंकित, पुष्पेंद्र, रोहित, रशीद, जीशान, राम सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।