अलीगंज, उत्तर प्रदेश: अलीगंज विकास खंड के बिल्सद पट्टी गांव के ग्रामीण पिछले चार महीनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। भीषण गर्मी में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।
स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही
सरकार भले ही बिजली व्यवस्था में सुधार के बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन बिल्सद गांव में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जहाँ शहरी इलाकों में एक या दो घंटे की बिजली कटौती से हंगामा मच जाता है, वहीं इस गाँव में कई इलाकों को बिजली देने वाला ट्रांसफार्मर चार महीने से खराब पड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे दर्जनों बार स्थानीय बिजली अधिकारियों के पास इस समस्या को लेकर जा चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उनकी बार-बार गुहार लगाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई।
एडीएम से लगाई मदद की गुहार
समस्या से परेशान होकर, ग्रामीणों ने शनिवार को समाधान दिवस में एडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास बिजली के कनेक्शन हैं और वे समय पर बिल का भुगतान भी करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है।
प्रार्थना पत्र सौंपने वालों में सुभाष, मालती देवी, होरीलाल, राकेश, रफफन खान, शिवचरन, गजराज सिंह और अन्य कई ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों ने एडीएम से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को ठीक कराकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।