जैथरा (एटा)। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव पिपहरा में भैंस चराने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज करवा चुके हैं, जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
पहली घटना 7 अगस्त की बताई जा रही है। आरोप है कि वीरपाल पुत्र बांकेलाल अपने मवेशी चराने के लिए निकले थे, तभी मवेशी राजवीर उर्फ विनोद पुत्र बुद्धपाल के खेत में घुस गए। इस पर राजवीर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर राजवीर, राजेंद्र, सचिन और अमन ने मिलकर वीरपाल की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, दूसरी ओर, 6 अगस्त को घटी एक और घटना में आरोपों का रुख उल्टा हो गया। सचिन पुत्र राजवीर का आरोप है कि वह अपनी बहन के साथ गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में वीरपाल पुत्र बांकेलाल, ब्रजपाल पुत्र वीरपाल, शरद पुत्र वीरपाल और मनोज पुत्र शेर सिंह पहले से ही कीकड़/बबूल में छिपे बैठे थे। जैसे ही सचिन वहां से गुजरा, आरोपियों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सचिन किसी तरह बचकर घर पहुंचा और पिता को घटना बताई। जब पिता राजवीर, सचिन के साथ थाने जाने के लिए निकले, तो रास्ते में फिर उन्हीं लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों पक्षों की ओर से लगाए गए आरोप गंभीर हैं, लेकिन सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल, गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और ग्रामीण भी घटनाक्रम को लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं।