एटा । जनपद के जसरथपुर थाना क्षेत्र के अलूपुरा गांव स्थित काली नदी के पुल के नीचे गुरुवार को कलश विसर्जित करते वक्त पानी में डूबीं दो किशोरियों में से एक किशोरी का शव स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला है। कलश विसर्जन करते समय छह किशोरियां अलूपुरा गांव के पुल के नीचे डूब गईं थीं। पानी में डूब रहीं चार किशोरियों को गांव के ही एक युवक ने बचा लिया था, लेकिन दो किशोरियां पानी में डूब गईं थीं
बच्चियों के डूबने के बाद से ही स्थानीय तैराक और प्रशासन के गोताखोर लगातार काली नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। करीब 36 घंटे तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद गोताखोर भी आस छोड़ चुके थे। शनिवार सुबह गांव के ही चार गोताखोरों ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुल से करीब सात किलोमीटर दूर लालपुरी बाबा स्थित प्राचीन मंदिर के समीप एक किशोरी का शव पेड़ की जड़ में फंसा हुआ मिल गया। तैराकों ने शव को पानी से बाहर निकाल लिया है। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। गोताखोरों और बचाव दल कर्मियों को शव की तलाश करने में इसलिए दिक्कत आ रही थी शब पेड़ की जड़ में फंसा हुआ था।