एटा: अलीगंज में नकली इंजन ऑयल का भंडाफोड़, 150 डिब्बे जब्त, दुकानदार पर FIR

Pradeep Yadav
2 Min Read
Etah news:लाखों रूपए का नकली इंजन ऑयल बरामद, दो कम्पनियों के 150 नकली ऑयल के डिब्बे बरामद

अलीगंज, एटा: अलीगंज नगर में नकली इंजन ऑयल के कारोबार का भण्डाफोड किया गया। दो कम्पनियों के अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर जांच की जिसमें लगभग तीन लाख रूपए के 150 इंजन ऑयल को डिब्बों को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही से नकली ऑयल बेंचने वालों में हडकम्प मचा हुआ है। कम्पनी अधिकारियों की तहरीर पर एक दुकानदार के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

कैस्ट्रोल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के सह प्रबंधक अनुकल्प सिंह एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के जांच अधिकारी अजय कुमार को सूचनाएं मिल रही थी कि जनपद एटा के अलीगंज में उक्त कम्पनियों के नाम से नकली इंजन ऑयल का कारोबार चल रहा है। शिकायत के आधार पर टीम बनाई गई। रविवार की दोपहर कम्पनी के अधिकारी नगर के बबलू पुत्र सुलेमान की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और थोक में इंजन ऑयल खरीदने की बात की।

See also  अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने मनाई दिवाली, दलित बस्ती में बांटे उपहार

जब अधिकारियों ने जांच की तो उक्त दोनों कम्पनियों के ऑयल नकली पाए गए। जिसमें हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के 51 एवं कैस्ट्रोल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड 98 डिब्बे थे। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डिब्बों को जब्त कर थाने ले आई। दोनों कम्पनियों के अधिकारियों की तहरीर पर उक्त बबलू के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। इंस्पेक्टर निर्दोष सेंगर ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

See also  मां ने किसानी कर पाला बेटी ने विश्वकप में किया कमाल
Share This Article
Leave a comment