राजधानी लखनऊ के पारा के सरोसा-भरोसा मोड़ पर चार युवकों ने बीच सड़क दीवान पर घूंसे और थप्पड़ बरसा दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चारों युवक एक बाइक पर सवार होकर शोर मचाते हुए जा रहे थे तभी दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका तो चारों अभद्रता करने लगे। दीवान ने विरोध किया तो चारों बाइक से उतरे और दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। इस दौरान राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। चारों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
पारा के सरोसा-भरोसा मोड़ पर बुधवार रात दीवान श्रीकांत पॉलीगॉन पर गश्त कर रहे थे। तभी एक बाइक पर चार युवक शोर मचाते जाते दिखे।
दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका और बात की तो युवक अभद्रता करने लगे। दीवान के विरोध करने पर चारों ने मिलकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस बीच सड़के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़ कर आया और बीचबचाव किया। इसके बाद युवक भाग निकले।
राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। एसीपी काकोरी अनिध्य विक्रम सिंह के मुताबिक दीवान श्रीकांत की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट, सरकारी काम मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक पारा दधिबल तिवारी के मुताबिक युवकों की तलाश में टीम लगा दी गई थी। उनमें से एक युवक सलेमपुर पतौरा निवासी अनिल की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी है।
इसके साथ अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Lucknow: एक बाइक पर सवार चार युवकों को दीवान ने रोका तो दबंगों ने बीच सड़क बरसाए घूंसे-थप्पड़
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment