एटा।पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले बुधवार को विकासखंड जैथरा के पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने मांग की कि कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, जिस विभाग का कार्य उनसे लिया जाता है, उसके लिए प्रोत्साहन राशि या पारिश्रमिक के स्थान पर निश्चित मानदेय सुनिश्चित किया जाए।
पंचायत सहायकों ने यह भी कहा कि विभागीय कार्यों का श्रेय कर्मचारियों के बजाय वास्तविक कार्य करने वाले पंचायत सहायकों को दिया जाए। वहीं, क्रॉप सर्वे के दौरान किसी दुर्घटना की स्थिति में 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किए जाने की भी मांग उठाई गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुरजीत कुमार सिंह, शेखर प्रताप, अमित कुमार, अवध मिश्रा, अमित कुमार, बीना कुमारी, रोहिनी, मोहित कुमार,अवनीश कुमार, गौरवदयाल, जूली यादव, मोहिनी, रागिनीयादव, प्रीती,हेमलता, अर्चना पाल, रूद्र प्रताप सिंह, आशीष कुमार, सौम्या,
शिवानी शाक्य, सीमा, सोनम राठौर, प्रगति के साथ अन्य पंचायत सहायक मौजूद रहे।