शिकायत के बावजूद प्रशासन बेपरवाह, एसडीएम बोले – प्राइवेट जमीन है, समय लगता है
अलीगंज (एटा) तहसील अलीगंज के कस्बे सराय अगहत में एक व्यक्ति की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित रामू पुत्र रामपाल ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
रामू का कहना है कि दबंग लगातार उसकी जमीन पर कब्जा कर कर रहे हैं। उसने यह मामला एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता के संज्ञान में भी लाया। लेकिन एसडीएम ने जवाब दिया कि अगर जमीन सरकारी होती तो तुरंत कार्रवाई करते, लेकिन प्राइवेट जमीन है, इसमें समय लगता है।
लेखपाल भी बना अनजान
पीड़ित का कहना है कि जब वह शिकायती पत्र लेकर लेखपाल के पास गया तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। जबकि एसडीएम कार्यालय से यही कहा गया था कि मामला लेखपाल को सौंप दिया गया है।
बेखौफ हैं दबंग, जारी है निर्माण
शिकायत के बाद भी आरोपी रुकने को तैयार नहीं हैं। उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन-रात निर्माण कार्य कर रहे हैं। पीड़ित की बात कोई सुनने को तैयार नहीं। उसे डर है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उसकी पुश्तैनी जमीन हाथ से निकल जाएगी।
प्रशासन पर उठे सवाल
इस पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, वहीं गांवों में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर, पीड़ित की सुनवाई तक नहीं हो रही।
पीड़ित रामू ने अब जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उसे उम्मीद है कि उच्च स्तर से कोई हस्तक्षेप होगा, तभी न्याय मिल सकेगा।