UP Police का गुड वर्क : मुठभेड़ में लुटेरे घायल, एक गिरफ्तार

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार किया है। अन्य तीन लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस ने गुरुवार रात कुरालसी नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक बदमाश दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत, जनपद बागपत घायल हो गया। अन्य तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घायल बदमाश को सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 9 जनवरी की रात महावीर चौक से एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाया था और खतौली रोड पर जाकर उससे फोन और नगदी लूट ली थी। इस मामले में थाना बुढाना पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

थाना बुढाना पुलिस ने घायल बदमाश के खिलाफ लूटपाट, आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अन्य तीन फरार बदमाशों की भी तलाश कर रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह
  • ललित कसाना
  • सन्दीप चौधरी
  • हेड कांस्टेबल सुनील कुमार
  • निर्वेश कुमार
  • संजय कुमार
  • कांस्टेबल नकुल सागवान
  • अंकित कुमार
  • अंकुर
  • प्रशान्त कुमार
  • तेजेन्द्र धामा

Share This Article
Leave a comment