Etah news: झूलों की रंग बिरंगी दुनियां, खट्टी मीठी चाट का चटकारा और मौत के कुएं का रोमांच, सर्कस में करतब दिखाते कलाकार, जैथरा की नुमाइश में भरपूर मनोरंजन

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा (एटा) श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज, जैथरा के खेल मैदान में लगी नुमाइश इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सांझ ढलते ही मैदान में रौनक बढ़ जाती है और आधी रात तक नुमाइश में लोगों की चहल-पहल बनी रहती है।

मौत के कुएं में बाइक और कार सवारों के हैरतअंगेज करतब लोगों की सांसें थमा देते हैं। रोमांच से भरपूर इस नजारे को देखने के लिए लोगों की उत्सुकता देखते बनती है। वहीं, सर्कस पंडाल में कलाकारों के करतब बच्चों से लेकर बड़ों तक को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।

झूलों की लहराती रफ्तार और ब्रेक डांस के साथ बच्चों की किलकारियां, यहां की रौनक को दोगुना कर रही हैं। बच्चों और युवाओं के बीच ड्रैगन ट्रेन, टोय ट्रेन और झूले खासा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

See also  अश्लील छेड़छाड़ एवं अन्य आरोप में अग्रिम जमानत स्वीकृत 

खाने-पीने के शौकीनों के लिए चटपटी चाट, गोलगप्पे और रंग-बिरंगी सॉफ्टी आइसक्रीम की दुकानों पर खासा जमावड़ा देखने को मिल रहा है।

दर्शकों की सुरक्षा के लिए नुमाइश में बनाई गई पुलिस चौकी

प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चौकी बनाई गई है। किसी भी अनहोनी की स्थिति में पुलिस आपकी सुरक्षा में हाजिर है। पुलिस की निगरानी में नुमाइश शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है।

ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजनों का खास महत्व होता है। जैथरा नगर की यह नुमाइश आसपास के क्षेत्र से आने वाले लोगों के मनोरंजन का जरिया है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस प्रकार के आयोजन हर वर्ष भव्यता के साथ होते रहें।

See also  क्वार्टर फाइनल में खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन,PNB ब्रांच मैनेजर ने कराया टॉस
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement