जैथरा (एटा) थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम सर्रा में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर एक अज्ञात शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत गांव के प्रधान भूप सिंह वर्मा को सूचना दी। इसके बाद प्रधान ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही जैथरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव गांव के बाहर खेत के पास पड़ा हुआ था। शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं, लेकिन मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी शंभू नाथ सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्टें भी मंगाई गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का सही पता चल सकेगा।