प्रदीप यादव जैथरा, एटा
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के एक गांव में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय दलित महिला का आरोप है कि इस संबंध में थाने में कई बार शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। आरोपियों द्वारा रोज जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिससे उसे व उसके परिवार के लिए जान- माल का खतरा बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जसरथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला का आरोप है, वह 24 सितंबर दोपहर के समय शौच के लिए गई थी। तभी गांव के ही दो-तीन व्यक्तियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे गांव के अन्य लोगों ने पीड़िता को खेत में अर्धनग्न अवस्था में देखा। उसके शरीर में प्राइवेट पार्ट पर कई जगह चोटों के निशान थे। उसी अवस्था में पीड़िता को थाने ले जाया गया। पुलिस ने जांच की बात कह कर पीड़िता को वहां से टरका दिया और न ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और न पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही की गई । पीड़िता का कहना है कि आरोपियों का थाने में उठना बैठना है रसूख के चलते पुलिस ने मेरी प्राथमिकी नहीं लिखी है बल्कि पुलिस मुझ पर समझौता के लिए उल्टा दबाव बना रही है। जिससे पीड़िता काफी डरी हुई है। पीड़िता और उसके परिवार के लिए जान माल का खतरा बना हुआ है।
दलित महिला के साथ बलात्कार, 1 माह बीतने के बाद भी दर्ज नहीं की गई प्राथमिकी

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment