संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जनपद एटा के विकासखंड जैथरा में ग्राम पंचायत मुइउद्दीनपुर केंद्र पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा पर गबन के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय के बाबू का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल ऑडियो टेप की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते। ऑडियो टेप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से शिकायत के पटाक्षेप के एवज में 50 हजार रुपयों की मांग की जा रही है।
वायरल ऑडियो टेप में सीडीपीओ कार्यालय जैथरा में तैनात बाबू शिवम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जांच टीम के लिए 50000 रुपए की डिमांड रख दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने हैरानी जताते हुए कहा इतना रुपया कहां से लाएंगे ? बाबू कह रहा है कि जांच टीम इतने रुपए लेकर ही मानेगी… !
आपको बता दें ग्राम पंचायत मुइउद्दीनपुर के गांव नगला तुलसी में दो माह में एक बार पोषाहार वितरण की शिकायत की गई थी। इस प्रकरण की जांच बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार कर रहे थे। इस दौरान कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओं नोटिस जारी कर उसका मानदेय रोका गया। पोषाहार गवन और दुरुपयोग के लिए 37,515 रुपए शासकीय कोष में जमा करने के लिए आदेशित किया गया। धनराशि जमा न करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि वायरल ऑडियो टेप की बातें सच माने तो यदि पैसों के लेनदेन पर सहमति बन जाती तो वैतरणी नहा कर सबके पाप धुल जाते ?
यस नो के बीच फसी वात, नहीं बनी तो दर्ज कराई एफ आई आर

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment