संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जैथरा पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर उससे चोरी की बाइक जब्त की है। जिसे थाना लाया गया है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटर साइकिल इस्तेमाल कर रहा था। कबाड़ी से सांठगांठ कर कस्बे में मोटरसाइकिल बेचने आया था । बरना तिराहे से शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मानपुरा निवासी मोनू पुत्र सर्वेश कुरावली रोड से जा रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी मोटर साइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगा। पुलिस को शक होने पर पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया पकड़ी गई ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी की है ।जिसे वह कुरावली रोड स्थित कबाड़ी राकेश उर्फ कालिया को बेचने जा रहा था।
थाना अध्यक्ष फूलचंद ने बताया आरोपी पेशेवर अपराधी है। उक्त मोटर साइकिल बेचने की फिराक में था। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनीत कुमार, भूपेंद्र सिंह व विपिन भाटी शामिल रहे।
जैथरा पुलिस ने बाइक चोर दबोचा
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment