संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहरण कर नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को जैथरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। नाबालिक के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव से नामजद आरोपियों ने नाबालिक किशोरी को अगवा कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट नाबालिक के पिता ने अजय पुत्र रामधीरज , अवधेश पुत्र गिरंद , दुशासन पुत्र सर्वेश , निवासीगण ग्राम लालपुर जहांगीराबाद थाना जैथरा व मोहित पुत्र रामलाल निवासी गंगापुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी पर अपनी पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह आरोपी अजय को जैथरा पुलिस ने लालपुर जहांगीराबाद तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 जयकिशन, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र राघव, विपिन भाटी,दुर्गेन्द्र सिंह रहे।
अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी जैथरा पुलिस ने भेजा जेल
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
