संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
नगरीय एवं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया जा सके, इसके लिए जैथरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है ।
गुरुवार सुबह अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं को देखकर विधायक भड़क गए। मौके पर कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई और निर्माण गुणवत्ता की जांच के लिए शासन को पत्र भेजकर कार्यवाही की बात कही है। निरीक्षण के दौरान युवा नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता साथ में मौजूद रहे।
जनता की शिकायतों पर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा नगर में आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिल सके इसके लिए ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है ।निर्माण में मानकों को दरकिनार कर काम कराया जा रहा है। बालू का भी प्रयोग किया जा रहा है ।बिना सेफ्टी किट के ही मजदूर काम पर लगे हुए हैं। निर्माणाधीन भवन के कालम व बीम मानक के अनुरूप नहीं बने हुए हैं।
शासन से मंजूरी के बाद 20 करोड रुपए की लागत से 50 बेड का आधुनिक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया जाना है। निर्माण के बाद इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को गंभीर रोगों के इलाज में मिलेगा।
जनता की शिकायतों पर पहुंचे विधायक, काम देख भड़के
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
