जलेसर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय जलेसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिससे छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट व मोबाइल भी वितरित किए। शासन के आदेश पर नवंबर माह मे सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाता है। जिससे वाहन चालको एवं जागरूक जनता को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूक किया जाता है।
इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने राजकीय महाविद्यालय जलेसर पहुंचकर जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गय जिसमें छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूक किया गया। सड़क पर वाहन चलाने के नियम भी बताए गए एवं रास्ता पार करते समय एवं चलते समय सदैव जागरूक रहना चाहिए। जिससे हादसा ना हो सके इस मौके पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शासन की ओर से आये लैपटॉप व मोबाइल भी वितरित किए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राम नयन सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अभिनव चौधरी व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर विभा व समस्त राजकीय महाविद्यालय का स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।