संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
नगर पंचायत जैथरा के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जूम मीटिंग के माध्यम से स्वच्छता समितियां को स्वच्छता संबंधी संदेश दिया। स्वच्छता समितियां ने संबोधन सुनकर शासन की मंशा अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया।
शासन द्वारा नगरी निकायों में वार्ड स्वच्छता समितियां गठित की गई है। निकायों के अंतर्गत वार्डों में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करना एवं साफ सफाई संबंधी कार्यों के लिए प्रेरित करना इन वार्ड स्वच्छता समितियां की जिम्मेदारी रहेगी। घरों से निकलने वाले कूड़ा करकट को नियत स्थान पर या कूड़ा दान में डालें। पर्यावरण की दृष्टि से पॉलिथीन का प्रयोग न करें।
नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों से कहा कि स्वच्छता के लिए जनसाधारण का पूर्ण सहयोग जरूरी है। नगर तभी स्वच्छ रह सकता है, जब सड़क पर कचरा फेंकने की आदत से हम बचें। कचरा पात्र या निश्चित स्थान पर ही कचरा डालें। उन्होंने कहा कि वार्ड स्वच्छता समितियां एवं सेवाभावी लोग स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक करें। नगर पंचायत अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन नगर पूर्ण रूप से स्वच्छ सामूहिक प्रयास से होगा। नगर साफ-सुथरा और स्वच्छ हो, सबसे सुन्दर हो, यह हम सभी का प्रयास है।
इस अवसर पर डा. अनुपम गुप्ता, नगर पंचायत सभासद सुनीता देवी, रीतू देवी, आशा देवी, अवधेश कश्यप, रमेश चंद्र गुप्ता, शैलेश गुप्ता, एहिवरन, विकास श्रीवास्तव, लिपिक प्रह्लाद सिंह, राजेन्द्र सिंह, नरसिंह पाल, रामस्वरूप, हदीश मोहम्मद, उर्ज़ेश यादव, शानू, राजुल सहित समिति अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
नगर पंचायत जैथरा में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
