रिपोर्टर दानिश खान
एटा / जलेसर कोतवाली पुलिस ने चार जुआरियों को जुआ खेलते हुए 15420/ रूपये नगद और 52 ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह राठौर के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व मे सटोरियों व जुआरियों की गिरफतारी का अभियान चलाया गया। जिसमे उपनिरीक्षक कमल सिंह का० सुमित मलिक, अनुज कुमार ने मौहल्ला सराय खानम मे टावर के पास जुआ खेलते चार जुआरी मुननेश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम नगला गोदी थाना जलेसर कमलेश पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम नगला धनी थाना जलेसर विलाल पुत्र तोसिफ निवासी मौ० सराय खानम थाना जलेसर तुरसन पाल पुत्र रामजीलाल निवासी मौ० सराय खानम जलेसर को पकड़ा तलाशी मे 15420/ रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।