संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जैथरा थाना परिसर में रविवार को थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ नवागत थाना प्रभारी फूलचंद ने बैठक बुलाई। जिसमें क्षेत्र में होने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण पर चर्चा की गई ।
थाना प्रभारी ने लोगों को सुरक्षा और नेक नियति से काम करने का भरोसा दिलाया। साथ ही साथ कहा आपके साथ या आसपास कहीं अपराध होता है तो ,तुरंत पुलिस को सूचना दें ।दोषी होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी सोनू शाह ने नगर में और अधिक सीसीटीवी सुरक्षा का सुझाव दिया। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने सीसीटीवी सुरक्षा बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा नगर में जहां सीसीटीवी नहीं है वहां बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे ।
नगर में जितने अधिक कैमरे होंगे उतना ही अपराधियों पर ज्यादा प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
बैठक में प्रमुख तौर पर भूप सिंह प्रधान, अरविंद सिंह, डॉ अनुपम गुप्ता, दिनेश गांधी, जितेंद्र पाल सिंह, डा.ज्ञान सिंह शाक्य, बृजमोहन यादव उपस्थित रहे।
नवागत थाना प्रभारी ने संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment