एक माह बाद भी युवती बेसुराग, पीड़ित परिवार को सता रहा अनहोनी का डर

Sumit Garg
1 Min Read

पत्रकार:- दीपक शर्मा

छटीकरा। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा गांव से एक माह पूर्व गायब हुई युवती एक महीने बाद भी बेसुराग है। परिजनों को युवती के साथ किसी अनहोनी का डर सता रहा है। पीडित परिवार लगातार पुलिस थाने और अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, बावजूद इसके अभी तक पुलिस युवक व युवती में किसी का सुराग नहीं लगा सकी है। साइबर सेल की मदद से युवती को अन्य राज्यों में भी तलाश किया जा रहा है। पुलिस शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि बीते सात अक्टूबर को उसकी बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। जिसके बाद से ही बेटी का सुराग नहीं है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की थी लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं मामले में किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। थाना जैत प्रभारी अश्विन कुमार का कहना कि पुलिस की टीम युवती व आरोपी युवक की तलाश कर रही हैं।

See also  दीवानी आगरा में सुलहकुल की पहचान है रोजा इफ्तार- शफीक अहमद
See also  ब्रेकिंग: भ्रष्ट IAS अभिषेक प्रकाश का एक और बड़ा कांड - डेढ़ हजार करोड़ की सरकारी जमीन में किया खेल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment