आगरा : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा है कि छात्रों को एक लीडर के रूप में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने यह बात दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला में शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारम्भ पर कही।
कार्यशाला का आयोजन एक पहल बी. आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी व कैरियर जेन के सहयोग से ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा संचालित चीवनिंग स्कॉलरशिप एंड फैलोशिप पर किया गया।
प्रो. आशु रानी ने कहा कि परिस्थितियों को देखकर हमें अपने आपको तैयार करना होगा। आज के समय में युवतियों के लिए सम्मान और सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक स्वतंत्रता बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि यह यूथ लीडरशिप प्रोग्राम विदेश में पढ़ने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
ब्रिटिश उच्चायोग की अधिकारी नतालिया लेह ने बताया कि छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा संचालित चीवनिंग स्कॉलरशिप एंड फैलोशिप के बारे में भी पता नहीं होता। उन्होंने कहा कि हर साल यूनाइटेड किंगडम में उच्च अध्ययन के लिए 125 से ज्यादा बच्चों और मेधावी पेशेवर रूप से काम करने वाले लोगों को दी जाती है। इस छात्रवृत्ति में वीजा फीस, ट्यूशन फीस, एयरलाइन टिकट और एक भत्ता शामिल है।
करियर जेन संस्था की निदेशक डॉ. ईभा गर्ग ने बताया कि कार्यशाला में चीवनिंग में कैसे आवेदन करते हैं, उच्च पढ़ाई और करियर का मार्गदर्शन, लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में बताया गया। कार्यशाला में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, दयालबाग़ शिक्षण संस्थान ड्रीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट जॉन्स कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, डॉ. एमपीएस कॉलेज, उत्तम इंस्टीटूट आदि के लगभग आठ सौ बच्चो ने प्रतिभाग किया।
रविवार को समापन पर मेन्टॉर के रूप में अजय सुमन शुक्ला, रचित अग्रवाल, अमित कुमार, शब्द मिश्रा और डॉ. ईभा गर्ग बच्चो का मार्गदर्शन करेंगी।
इस अवसर पर पूजा सक्सेना, अंकित खंडेलवाल, मानस राय, बरखा राय, सुरभि अग्रवाल, ज्योतिका, जागृति आदि मौजूद रहे।