ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया गया परीक्षा सामग्री का वितरण

admin
1 Min Read

दानिश खान

एटा (जलेसर)। बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र जलेसर पर सील एग्जाम. 2023 जो की 3 नवंबर 2023 को आयोजित होना है इस हेतु परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया।विकासखंड जलेसर में यह परीक्षा 59 परीक्षा केन्द्रो पर होगी इस हेतु 65 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 59 परीक्षा केदो में से 50 विद्यालय हिंदी माध्यम के हैं तथा 9 विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के हैं। उक्त परीक्षा कक्षा 3 कक्षा 6 व कक्षा 9 के बच्चों की भाषा वह गणित में अधिगम दक्षता परखने हेतु आयोजित की जा रही है।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदया कुमारी पवन ने बताया कि उक्त सामग्री के अंतर्गत बुकलेट क्वेश्चन पेपर, ओएमआर शीट, PQ, SQ, TQ, फील्ड नोट, कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट, मॉनिटरिंग रिपोर्ट आज सामग्री का वितरण किया गया। कल अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालयों को सामग्री वितरित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तर पर BEO महोदया के सहयोग हेतु ARP राजेश कुमार भगत व अमित गौतम BLC ( ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर) के रूप में परीक्षा की मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे। आज इस अवसर पर ARP उमेश चंद शुक्ला दिनेश यादव व साधू सिंह यादव तथा बिल क्लर्क श्री दोषेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

See also  आगरा: राष्ट्रीय लोक दल ने मनाया स्व. चौधरी अजीत सिंह का जन्म दिन

See also  UP Govt Orders Ayushman Card for All Senior Citizens Above 60 Years
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.