अछनेरा में राष्ट्रीय साइंस दिवस के उपलक्ष्य में लगाई प्रदर्शनी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मनीष अग्रवाल

आगरा/किरावली-रेलवे स्टेशन रोड स्थित इन्दिरा स्कूल में आज राष्ट्रीय साइंस दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा और कुमर बहादुर मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। इस साइंस प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया गया।

साइंस प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्रों ने कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों एवम गणमान्य लोगों का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। वही गणमान्य लोगों ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्रों को आशीर्वाद दिया। स्कूल प्रबन्धक ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।

See also  Mathura: खबर से बौखलाई महिला ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

आपको बता दें कि राष्ट्रीय साइंस दिवस पर आज स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारने करने के लिए अपने अपने हाथों से बनाये प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय साइंस दिवस पर छोटे छोटे बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर अपने हाथों से बनाये प्रोडक्टों की प्रदर्शनी लगाई। साइंस दिवस कार्यक्रम में पहुचे सभी गणमान्य लोगों का इन्दिरा स्कूल के छात्रों एवम स्कूल प्रबन्धक कुमर बहादुर मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने छोटे छोटे छात्रों द्वारा तैयार किये गए प्रोजेक्टों को देखते हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया एवम प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया।

See also  पिता ने बेटे के दोनों हाथ काटे गला दबाकर हत्या की कटे हाथ करीब 400 फुट गहरे बोरवेल में फेंके...

स्कूल प्रबन्धक कुमर बहादुर मिश्रा ने बताया कि स्कूल के छात्रों ने वैज्ञानिकों के दृष्टिकोण के हिसाब से वाटरपार्क, सर्कस, सोलरलाइट, भारतमाता, वाटरअलार्म, जेसीबी, क्रेन के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया।

स्कूल प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान-कुमर बहादुर मिश्रा, रूपा मिश्रा, कल्पना श्रीवास्तव, राकेश एडवोकेट, ईशू चेनानी पत्रकार, डॉ राजेन्द्र सचदेवा, महेश शर्मा,चन्द्रवीर, मनीष सिंघल और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

See also  गांव विद्यापुर में बाथरूम का जंगला तोड़कर हुई चोरी, चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी को किया पार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment