गांधी इंटर कॉलेज प्रांगण में आज से सजेगी प्रदर्शनी, बच्चों के मनोरंजन की खास व्यवस्था

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा,एटा। कस्बे के गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता बाल विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार शाम पांच बजे किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता करेंगे।

गौरतलब है कि कस्बे में लगने वाली इस प्रदर्शनी की तैयारियां बीते कई दिनों से जोर-शोर से चल रही हैं। बाहर से आए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के लिए स्थान निर्धारित कर स्टॉल लगाना शुरू कर दिया है। झूले, खेल-खिलौने, खानपान और खरीदारी के लिए आकर्षक स्टॉल सजाए जा रहे हैं।

प्रदर्शनी के ठेकेदार राजू दुबे ने बताया कि बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए उनके मनोरंजन के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद रहेगा।

See also  एसडीएम ने ट्रैक्टर पर बैठकर अतिवृष्टि क्षेत्र का किया निरीक्षण

प्रदर्शनी को लेकर बच्चों और परिवारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि इस बार प्रदर्शनी पहले से ज्यादा भव्य और मनोरंजक होगी।

See also  Firozabad News: पटाखे चलाते समय भांजा और मामी झुलसे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement