झांसी, सुल्तान आब्दी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नगरा निवासी एवं पूर्व पार्षद बंदना यादव के 20 वर्षीय पुत्र महेंद्र यादव के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना प्रभारी, बिजौली चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, अनुमान है कि युवक ने तड़के करीब चार बजे ट्रेन से कटकर जान दी।हालांकि, परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को रेल लाइन पर फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, महेंद्र की किसी से पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से यह हत्या की गई है। उल्लेखनीय है कि मृतक के पिता की भी पूर्व में हत्या हो चुकी है, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है।फिलहाल पुलिस परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।