उत्तरप्रदेश में रोडवेज बसों का किराया बढ़ा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

लखनऊ । उत्तरप्रदेश में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया गया। बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। नई दरें सोमवार की आधी रात से लागू हो गई। किराया बढ़ाने का फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण ने लिया है। यूपीएसआरटीसी ने किराये में बढ़ोतरी की वजह डीजल का महंगा होना बताया है।

बोर्ड ने बताया की इससे पहले वर्ष 2020 में रेट बढ़ाए गए थे, जब डीजल सस्ता था और वर्तमान में डीजल 90 रुपए के करीब है। बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हुआ है। अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी था, लेकिन आज से नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो गया है।

See also  Agra News : किसी भी भाषा का सर्वोत्तम अलंकरण उसके काव्य से होता है

साधारण बस सेवा के किराया वृद्धि के साथ निगम की वातानुकूलित बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरथ बस 3×2 का किराया 163. 86 पैसे, जनरथ बस 2×2 का किराया 193.76 पैसे, वातानुकूलित स्लीपर बस का किराया 258.78 पैसे और वाल्वों बसों का किराया 286.14 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर हो गया है।

परिवहन प्राधिकरण की दलील है कि किराया बढ़ाकर निगम अपनी आय में वृद्धि करना चाहता है ताकि, परिचालन लागत वहन किया जा सके और दिसंबर के अंत तक अपने बेड़े में लगभग 3,000 नई बसें और 2024 में 2,000 बसें जोड़ सके। लखनऊ से दिल्ली, सीतापुर, लखीमपुर, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसे खर्च करना होगा।

See also  मैनपुरी में मीडिया कर्मी और बेटी के साथ अपहरण की कोशिश, भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, दो को किया पुलिस के हवाले

See also  मैनपुरी में मीडिया कर्मी और बेटी के साथ अपहरण की कोशिश, भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, दो को किया पुलिस के हवाले
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.