किरावली।तहसील किरावली क्षेत्र के अंतर्गत अछनेरा मार्ग से ग्राम कसौटी के समीप सिकंदरा रजबहा पर जोधपुर झाल तक सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य से दर्जनों ग्रामीणों और किसानों को बड़ी सुविधा मिली है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अमन जैन ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सिंचाई विभाग द्वारा सिकंदरा रजबहा पर जोधपुर झाल से लगभग 2.530 किमी सड़क निर्माण तय समय पर पूरा किया गया है। इस मार्ग के निर्माण से आसपास के ग्राम जैसे जोधपुर, मई, कीठम, कोह और अन्य निकटवर्ती ग्रामों के किसानों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
सड़क निर्माण से इन ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों की ढुलाई, आपातकालीन सेवाएं और सामान्य आवागमन आसान हो जाएगा। स्थानीय किसानों ने इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार और सिंचाई विभाग का धन्यवाद किया और इसे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया।