हाथरस में गोपाल वेलफेयर सोसायटी और इन मोशन डांस एकेडमी द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे जिले से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि नीलम पलटानी ने फीता काट कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
प्रतियोगिता में कनक शर्मा को मिस कासगंज, नजर गौड़ को मिस क्वीन और ऐशली को मिस रनअप चुना गया।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। निर्णायकों में उपासना कुलश्रेष्ठ, प्रेणा और हर्षी सिंह शामिल रहीं।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक दिवाकर ने किया। कार्यक्रम में लोगों ने खूब मनोरंजन लिया।
गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर जनता का प्यार मिलता रहा तो एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रसांत गौतम, बिलाल, गौरी, दीपांसी, पूनम वसिष्ठ, सुधा यादव और स्नेहलता शर्मा आदि उपस्थित रहे।