Agra : फतेहाबाद से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विचार परिवार, गतिविधि, भारतीय जनता पार्टी के स्वयंसेवकों ने परम पूजनीय सर संघचालक मोहन राव भागवत जी के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मथुरा पहुंचे। स्वयंसेवकों को फतेहाबाद से मथुरा निकलने में बहुत उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान, सर संघचालक जी ने दीनदयाल गौ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। इस केंद्र पर गौ माता से मिलने वाले सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, जैसे दूध, दही, घी, मक्खन, क्रीम, कैंसर जैसी दवा, पेशाब, गोबर जैसे जैविक खादों पर रिसर्च की जाएगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तरह आवारा गौवंशों की गुणवत्ता में अंतर आएगा। इससे हर किसान जागरूक होकर गौ अनुसंधान केंद्रों से नए खाद्य उत्पाद तैयार करवाएगा। इससे उत्पादों में बढ़ोतरी होगी और नए रोजगार के साधन भी सृजित होंगे। साथ ही, आवारा गौवंशों पर भी लगाम लगेगी।
फतेहाबाद से कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों में सह जिला संघचालक राजेश पालीवाल, सह जिला कार्यवाह अजय, खण्ड कार्यवाह देवेन्द्र, सह खण्ड कार्यवाह राजकुमार, मोहित, सह खण्ड कार्यवाह कामेश, खण्ड व्यवस्था प्रमुख राजकुमार, रघुवीर, अशोक, मंडल अध्यक्ष मयंक जादौन, मंडल महामंत्री अजय जादौन, नगर अध्यक्ष नितिन पंछी, डॉक्टर रामनिवास, डॉक्टर वीरेन्द्र, गिरीश पालीवाल, हरी सिंह कर्दम, रामप्रकाश, फोजीराम वर्मा, प्रदीप भगेल, जीतू वर्मा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के बाद, अजय यादव जी ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा था। इस अनुसंधान से नई-नई खोज होगी तो आवारा गौवंश किसानों के द्वारा बांधकर अच्छे दूध, मक्खन में बढ़ोतरी होगी और किसानों की आमदनी दुगनी होगी। दीनदयाल गौ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ कार्यक्रम बड़ा ही सराहनीय रहा।