फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में बीती रात शराब के नशे में हुए एक मामूली विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। कच्ची दीवार बनाने को लेकर हुई कहासुनी ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर भाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नशे में शुरू हुआ विवाद, ली जान
जानकारी के मुताबिक, गांव के ही हरिसिंह पुत्र मंगली और मूलचंद उर्फ बंटू, जो एक ही बिरादरी (कंजर) से थे, के घर अगल-बगल हैं। शुक्रवार देर रात दोनों के बीच शराब के नशे में कच्ची दीवार बनाने को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद के दौरान नशे में धुत हरिसिंह ने आपा खो दिया और 30 वर्षीय मूलचंद उर्फ बंटू पर भाले से जानलेवा हमला कर दिया। परिजन मूलचंद को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक मूलचंद मजदूरी करता था और कबाड़ बीनने का काम भी करता था। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी हरिसिंह शराब पीने का आदी था, जबकि मृतक गांजा पीता था। नशे की लत और अचानक उठे गुस्से ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
दो मासूम बच्चियों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दिल दहला देने वाली घटना ने मृतक मूलचंद के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। कुछ ही दिन पहले टीबी की बीमारी के चलते मूलचंद की पत्नी की मौत हो चुकी थी। अब पिता की हत्या के बाद उसकी दो छोटी बेटियां—लगभग 6 वर्ष की बड़ी बेटी (जो नानी के घर रहती है) और करीब 3 वर्ष की छोटी बेटी—पूरी तरह से अनाथ हो गई हैं। दोनों मासूमों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है।
पुलिस ने गठित की टीमें, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बकेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी हरिसिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल, इस वारदात के बाद से बिजौली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। यह घटना दर्शाती है कि नशे की लत और छोटे से विवाद पर हिंसक प्रतिक्रिया किस तरह एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन सकती है।
