आगरा (फतेहपुर सीकरी) : ग्राम पंचायत उन देर के लोग माता रानी की मूर्ति के जल में विसर्जन के लिए खारी नदी सिंगारपुर पहुंचे थे। इस दौरान मूर्ति विसर्जन करते समय सरस्वती का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए गांव के दो युवक, अनिल (22 वर्ष) और सौरभ (20 वर्ष), पानी में कूद पड़े।
12 अक्टूबर 2024 को लगभग 4:00 बजे के आसपास, दोनों युवक गहरे पानी में समा गए। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। प्रशासन को सूचना मिलने पर थाना किरावली के एसडीएम राजेश कुमार और एसीपी अछनेरा शेषमणि उपाध्याय ने गोताखोरों के माध्यम से तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक उन्हें सफलता नहीं मिली।
13 अक्टूबर 2024 को एनडीआरएफ की टीम ने खारी नदी में शवों की तलाश में स्टीमर का उपयोग किया। लगभग 24 घंटे बाद, देर शाम लगभग 6:00 बजे, गोताखोरों ने रेलवे पुल के समीप एक गहरे गड्ढे में दोनों के शवों को खोज निकाला, जिससे प्रशासन को राहत मिली।
जिन परिवारों के ये युवक 24 घंटे से लापता थे, उनकी करुण क्रंदन ने सभी उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। महिलाएं और बच्चे विलाप कर रहे थे। थाना किरावली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया।