अलीगढ़: अलीगढ़ में सास-दामाद की प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आया है, जो और भी चौंकाने वाला है। दूल्हे राहुल के एक रिश्तेदार ने खुलासा किया है कि भागने के बाद राहुल ने अपने पिता को फोन करके क्या कहा था।
दूल्हे के रिश्तेदार बिशंभर ने बताया कि पूरा परिवार राहुल की शादी की तैयारियों में जुटा था। दुल्हन के लिए सामान खरीदा जा चुका था और घर में भी शॉपिंग हो गई थी। फिर 6 अप्रैल को अचानक राहुल घर से यह कहकर निकला कि वह अपने लिए कुछ सामान लेने जा रहा है।
रिश्तेदार के अनुसार, राहुल 6 अप्रैल को दोपहर दो बजे घर से निकला। जब उससे दोबारा बात हुई तो उसने बताया कि वह रुद्रपुर पहुंचने वाला है। उसके बाद रात साढ़े आठ बजे उसने फोन करके कहा कि वह घर नहीं आएगा। उसने कहा कि जब उसकी मां (अपनी मां) ही नहीं रही तो वह घर आकर क्या करेगा। पिता ने जब उसे बताया कि उसकी मां तो घर पर ही हैं, तो राहुल ने कहा कि वह अपनी सासू मां की बात कर रहा है। पिता ने जब पूछा कि उन्हें क्या हुआ, तो राहुल ने फोन काट दिया। उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
पिता ने लगाया वशीकरण का आरोप
वहीं, दूल्हे के पिता ओमवीर का कहना है कि राहुल घर से सोना और नकदी भी लेकर भागा है। उन्होंने गुस्से में कहा कि वह अब अपने बेटे को घर में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने जो कुछ भी किया वह गलत है। ओमवीर ने राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दादों थाने में दर्ज करवा दी है और उसे घर से बेदखल कर दिया है।
ओमवीर ने होने वाली समधन (दुल्हन की मां) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह सब उनकी होने वाली समधन का किया धरा है। वह होली के दिन उनके घर आई थी और तब राहुल को दो ताबीज बांधकर गई थी। ओमवीर का आरोप है कि उनकी होने वाली समधन ने उनके बेटे पर वशीकरण कर दिया है।
दुल्हन पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट
उधर, दुल्हन और उसके पिता ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दुल्हन शिवानी ने कहा कि उसके लिए उसकी मां अब मर चुकी है। उसे जहां जाना है जाए। लेकिन घर से जो 5 लाख रुपये के गहने और 3 लाख रुपये नकद लेकर गई है, वह उन्हें वापस चाहिए। दुल्हन के पिता जितेंद्र ने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस एक बार उनकी पत्नी को उनके सामने लाए। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिला दी है।
शादी से 9 दिन पहले भागे दोनों
यह पूरा मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। यहां जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल के साथ होनी थी। लेकिन शादी से सिर्फ 9 दिन पहले ही राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। पुलिस ने जब उनकी तलाश शुरू की तो दोनों की आखिरी लोकेशन रुद्रपुर में मिली। राहुल पहले रुद्रपुर में नौकरी करता था। जब पुलिस वहां पहुंची तो उनका कोई पता नहीं चला। फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।