प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए विभिन्न 31 प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
823 किलो सरसों के तेल 600 किलो सरसो, 1050 लीटर रिफाइंड को किया जब्त
आगरा। एफडीए ने दीपावली. गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु गुरुवार को विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के अंतर्गत खाद्य, सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए विभिन 31 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जहाँ से छेना की मिठाई, खोया, बेसन , बादाम ,खील गट्टा ,किशमिश आदि के 31 नमूने संग्रहित किये गये।
एफडीए की टीम ने खराब क्वालिटी की 11 बर्फी को नष्ट कराया । इसके अलावा 823 किलो सरसों के तेल 600 किलो सरसो, 1050 लीटर रिफाइंड को भी जब्त किया।
इनका कहना है-
संग्रहित किये गए इन नमूनों को जांच के लिए राजकीय विश्लेषण संस्थान भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार गुप्ता
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी
आगरा