बेटी के नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की लगायी गुहार
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत गांव डावली की विवाहिता प्रीति पत्नी हरिओम की विगत एक फरवरी को रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी। इस मामले में मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उनकी पुत्री को दहेज उत्पीड़न के दौरान मार पीटकर हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
पीड़िता ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी नामजद की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतका की वृद्ध दादी विमला पत्नी शिवचरन निवासी गांव नकसौदा, बाड़ी धौलपुर राजस्थान न्याय के लिए लगातार स्थानीय पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा सक्रियता नहीं दिखायी जा रही।
इस मामले को लेकर शुक्रवार को वृद्धा विमला देवी पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से गुहार लगाने पहुंची। लिखित प्रार्थनापत्र देकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने की मांग की। पीड़िता के अनुसार वह एसीपी कार्यालय से लेकर थाना और चौकी के चक्कर लगाकर लगाकर थक चुकी है। सिर्फ कोरे आश्वासन के अलावा उसको कुछ हासिल नहीं हो रहा। मेरे घर पर विधवा बहू और उसके छोटे बच्चे साथ रहते हैं, विपक्षीगण द्वारा उनको डरा धमकाकर मुकदमे को वापिस लेने की धमकी दी जा रही है।
स्थानीय पुलिस की लचर कार्यप्रणाली इस कदर है कि एक बार भी गंभीरता के साथ नामजदों की गिरफ़्तारी का प्रयास नहीं किया गया। पीड़िता ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तो उसके पास आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है।