19 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के किये नमूने संग्रहित
प्रवीन शर्मा
आगरा। एफडीए ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया । जिसके अंतर्गत प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए विभिन्न 19 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये ।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त उ०प्र० एवं जिलाधिकारी, आगरा के निर्देश पर दीपावली. गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु एफडीए ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के अंतर्गत खाद्य, सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए विभिन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जहाँ से मिठाई, खोया, पेठा , सरसों का तेल, घी आदि के 19 नमूने संग्रहित किये गये।
एफडीए की टीम ने खराब क्वालिटी की 90 किलो पेठा, 10 किलो बूंदी के लड्डू ,20 किलो मोहन भोग को नष्ट कराया । जिसकी कीमत 12,600₹ है।इसके अलावा 28 लीटर सरसों का तेल, 480 किलो सूगर कैंडी, 90 किलो सोनपपड़ी का भी जब्त किया। जिसकी कीमत 49,520 ₹ है।