शिक्षिकाओं के बीच हुई जमकर मारपीट, स्कूल में जमकर चले लात घूंसे, एक दूसरे के बाल पकड़ फफेड़ा, मारपीट को देख सहमे बच्चे

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रही है, जबकि शिक्षक और शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल को जंग का मैदान बना रहे हैं। स्कूलों में ही जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इन सबके बीच बच्चों का भविष्य बर्बाद होता जा रहा है।
अपने विवादित कारनामों से शिक्षा के मंदिरों को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें कि ब्लॉक अछनेरा के गांव कासौटी का कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय इन दिनों चर्चित बना हुआ है। विगत 22 मार्च को विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुजाता सोनी और सहायक अध्यापिका मधु के बीच जमकर हॉट टॉक होने के बाद विवाद की परिणति मारपीट में तब्दील हो गयी। घटना के बाद सुजाता सोनी ने मधु के खिलाफ अछनेरा थाने में तहरीर दी है। वहीं विभागीय अधिकारी भी घटना की जांच में जुट गए हैं।

See also  Etah news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किये सील

सहायक अध्यापिका ने परीक्षा का बना दिया मजाक

सुजाता सोनी द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर के मुताबिक 22 मार्च को विद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। मधु द्वारा कर्तव्यहीनता करते हुए मोबाइल पर लगातार बातें की जा रही थी और विभागीय अभिलेखों के फोटो खींचे जा रहे थे। मधु को ऐसा करने से रोकने पर वह बुरी तरह उखड़ गयी। इसके बाद वह अपने कार्यालय कक्ष में जाने लगी, पीछे से मधु द्वारा हमला बोल दिया गया। शरीर के विभिन्न हिस्सों पर जमकर लात घूंसे मारे गए। इतने घटनाक्रम पर भी मधु शांत नहीं हुई, गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी। घटना के बाद बीईओ कल्पना श्रीवास्तव ने विद्यालय पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए।

See also  आगरा : पत्नी ससुरालियों से पति से मिलवाने की लगाती रही गुहार; आई पति के मौत की खबर, पत्नी बोली- मेरी पति की हुई है हत्या

इनका कहना है

मौके पर जाकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। मधु द्वारा सुजाता सोनी के साथ मारपीट और अनुशासनहीनता की गयी है। रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
कल्पना श्रीवास्तव-बीईओ, अछनेरा

See also  मैनपुरी : श्रीरामचरित मानस विवादः मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव बोले-सदन में योगी जी से पूछूंगा मैं शूद्र हूं या नहीं
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment