फिरोजाबाद: थाना नगला सिंधी क्षेत्र के गांव नगला भाऊ में गुरुवार की दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 24 वर्षीय एक विवाहिता ने कथित तौर पर गृह कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगला भाऊ निवासी भोला की पत्नी भारती यादव का गुरुवार दोपहर परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि परिजनों की किसी बात से भारती मानसिक रूप से इतनी परेशान हो गई कि उसने मौका पाकर कमरे में फांसी का फंदा बना लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई, जब भारती कहीं दिखाई नहीं दी। जब उन्होंने उसे ढूंढा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी। इस दृश्य को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी भी मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही नगला सिंधी थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां उसे विच्छेदन गृह में रखवाया गया है।
मृतका भारती अपने पीछे दो मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई है। परिजनों ने बताया कि भारती की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। घटना की सूचना तत्काल भारती के मायके वालों को दे दी गई है और उनके आने के बाद ही घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है।