नरेंद्र वशिष्ठ
फिरोजाबाद। भाजयुमो के जिला महामंत्री ने सीओ सिटी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दबंगों से बचाने और अपनी सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।
थाना रसूलपुर के मोहल्ला दुर्गा नगर निवासी हिमांशु शर्मा पुत्र स्वर्गीय उमेश चंद्र शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री है। उन्होंने सीओ सिटी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि मोहल्ले पर वीरेंद्र शर्मा, मुकुल शर्मा, अनुराग शर्मा, विशाल शर्मा, ललिता शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रियांशु शर्मा, नीता शर्मा, आदि दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के हैं। यह अवैध रूप से असलाह बनाकर बेचने का काम करते हैं।
शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है। उनके मकान पर बाहरी असामाजिक तत्व आए दिन आते रहते हैं। जिसका उन्होंने विरोध भी किया है। इसके कारण वह रंजिश मान कर धमकी देते हैं। तुमने शिकायत करना बंद नहीं किया तो बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। प्रार्थना पत्र में उन्होंने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।