Firozabad news: फिरोजाबाद: एटा फिरोजाबाद बॉर्डर के समीप दो बाईकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जब दूसरा युवक घायल हो गया। सरकारी एंबुलेंस घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा भेजा गया है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला मसरूर गंज निवासी 22 वर्षीय फैजान पुत्र इमदाद जलेसर वाले बाबा की मजार पर गया था। वहां से वह बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था ।तभी एटा फिरोजाबाद बॉर्डर के समीप सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। जिसके फल स्वरुप दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तब तक एक युवक मौत हो गई। जिला फिरोजाबाद की 108 एम्बुलेंस घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जहां उसका उपचार जारी है। वही सूचना पर एटा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा ले गए हैं।