आज़मीन ए हज–2024 के लिए पहली किश्त का किया निर्धारण–मुदस्सिर कुरैशी

MD Khan
By MD Khan
3 Min Read

आगरा। हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज यात्रा 2024 के लिए चयनित आजमीने-हज के लिए अग्रिम धनराशि का किया निर्धारण । चयनित आज़मीन ए हज को अग्रिम धनराशि (एडवांस पेमेन्ट) 81,800 रूपये प्रत्येक हज यात्री 09 फरवरी 2024 तक जमा करने होंगे।

यह जानकारी देते हुये ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश महासचिव मुदस्सिर कुरैशी ने बताया कि हज यात्रा 2024 के लिये चयनित हज यात्री की अग्रिम किश्त की धनराशि का निर्धारण किया जा चुका है। चयनित प्रति हज यात्री को 81800- रू० प्रत्येक हज यात्री हज कमेटी की निर्धारित पेय स्लीप पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया या यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में 09 फरवरी 2024 तक जमा करने होंगे पैसे जमा करते समय पे स्लिप पर बैंक रिफरेंस नम्बर लिखना होगा, बैंक रिफरेंस नम्बर प्रत्येक कवर हेड के मोबाईल नम्बर पर एस०एम०एस द्वारा भेज दिया गया है।

See also  समाधान दिवस: नए सीडीओ का एक्शन! किरावली में समाधान दिवस में जमकर सुनीं जनता की बात!

मुदस्सिर कुरैशी ने बताया कि हज कमेटी की वेवसाईट www.hajcommittee. gov.in पर ऑनलाइन भी अग्रिम धनराशि जमा कर सकते हैं शेष हज की धनराशि सऊदी रियाल तथा हवाई किराया फाईनल होने के बाद जमा करनी होगी जिसकी तारीख का ऐलान बाद में किया जायेगा। चयनित सभी आजमीने हज को अपना मूल पासपोर्ट, हज आवेदन फार्म स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के साथ, जमा की गई राशि की पेय इन स्लिप की कॉपी, निर्धारत प्रारूप पर मेडिकल फिटनेस सटिफिकेट जो सरकारी डॉक्टर द्वारा प्रमाणित हो, हज आवेदन करते समय संलग्न समस्त कागजात की हार्ड कॉपी उ०प्र० राज्य हज समिति मौलाना अली मियां मैमोरियल हज हाऊस, सरोजिनी नगर लखनऊ को 12 फरवरी 2024 तक रजिस्टर्ड डाक (स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री) से भेजने होंगे।

See also  आधार कार्डों में फर्जीवाड़ा करवाकर मजे से उठा रहे सरकारी नौकरियों का लाभ, ये है पूरा मामला

बैंक पेय स्लीप तथा मेडिकल फिटनेस प्रपत्र हज कमेटी की वेबसाईट से लॉगइन कर डाउनलोड किया जा सकता है। मुदस्सिर कुरैशी ने बताया कि इस बार हज महंगा होने की वजह से बहुत कम लोगो ने आवेदन किए जिसमे उत्तर प्रदेश में सब से अधिक आवेदन मुरादाबाद से 2020 और दूसरा स्थान लखनऊ 1007 और तीसरा स्थान सहारनपुर 921 का है। सब से काम आवेदन वाला जिला चित्रकूट रहा जहां मात्र 2 आवेदन आए। इस वर्ष प्रदेश से 12 शिशु भी होंगे, प्रदेश से 586 लोग 70 प्लस बुजुर्ग भी होंगे, प्रदेश से बिना मेहरम हज यात्रा करने वाली 141 महिलाएं हैं। वहीं फिरोजाबाद से 110 आवेदन आए हैं, और आगरा से 345 और एटा से 12 मथुरा से 73, हाथरस से 25 और कासगंज से 63 हज यात्रा पर जा रहे है।

See also  ईशान कॉलेज में साइबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

मुदस्सिर कुरैशी ने बताया कि निर्धारित तिथि 09 फरवरी तक अग्रिम धनराशि जमा न करने वाले चयनित आज़मीन ए हज का चयन निरस्त कर दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिले की हज हैल्प लाईन नम्बर 9319683887 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

See also  सीधी गोली सिगरेट के घूंट पर! फायरिंग-पथराव से दुकान तबाह, दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
Share This Article
Leave a comment