बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने रिश्वतखोरी एवं लापरवाही के मामले में चारों तरफ से फंसे दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। दो सब इंस्पेक्टर्स के खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही के बाद महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए शेरगढ़ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह एवं सब इंस्पेक्टर सूरजभान सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
निलंबित किए गए दोनों दरोगा इससे पहले दबिश के दौरान एक व्यक्ति के भाई के मारपीट करते हुए उसके पैर तोड़ने के आरोप में फंसे हुए थे। बताया जा रहा है कि शेरगढ़ के मोहल्ला फैजाबाद के रहने वाले नन्हे का अपनी पत्नी के साथ हर्जे-खर्चे को लेकर मुकदमा चल रहा है,0जिसमें अदालत ने नन्हे से हर्जे-खर्चे की रिकवरी करने या फिर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।
आरोप है कि इसी के चलते बृहस्पतिवार की दोपहर शेरगढ़ थाने में तैनात दरोगा रणधीर सिंह और सूरज भान सिंह ने नन्हे के भाई चांद बाबू को पकड़ लिया था और आरोप है कि इस दौरान पीट कर उन्होंने उसका पैर तोड़ दिया।
इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। इसी बीच शुक्रवार को दोनों दरोगाओं से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें सफाकत नाम के व्यक्ति से मुकदमा निपटने के लिए दरोगा सूरजभान सिंह दूसरे दरोगा रणधीर सिंह के लिए 10000 रुपए की डिमांड कर रहे हैं। यह मामला जानकारी में आने के बाद आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों दरोगाओं को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।