सांधन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच भैंसें व एक गाय की मौत, गरीब पशुपालकों पर टूटा दुखों का पहाड़,प्रशासन से आर्थिक मदद की लगाई गुहार

Jagannath Prasad
2 Min Read
आकाशीय बिजली गिरने से मारे हुए पशु,और एकत्रित ग्रामीण

किरावली (अछनेरा)। क्षेत्र के गांव सांधन में सोमवार को अचानक बदले मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली गिरने से गांव के दो गरीब पशुपालकों की पांच भैंसें और एक गाय मौके पर ही दम तोड़ गईं। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मंजर देख दुख जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सांधन निवासी संतवीर पुत्र सोरन सिंह अपनी भैंसों को चराने खेतों में ले गए थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली खेतों में गिर गई। बिजली की चपेट में संतवीर की पांच भैंसें आ गईं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार गांव के ही राजेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र अख्तर सिंह की एक गाय भी बिजली गिरने से मर गई।घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृत पशुओं को देखा और पशुपालकों को ढांढस बंधाया। संतवीर और राजेंद्र दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार से हैं, जो दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक हुए इस हादसे ने उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।ग्रामीणों और पीड़ित पशुपालकों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि उन्हें इस आपदा से उबरने में मदद मिल सके। वहीं, स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है।

See also  आगरा: 8 वर्षीय मासूम से दुराचार मामले में पॉक्सो एक्ट के आरोपी को 20 साल कैद, कोर्ट ने कहा- 'समाज से कुरीति मिट नहीं रही'
See also  UP News: पुलिस प्रताड़ना के चलते महिला ने की आत्महत्या, एसओ लाइन हाजिर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement