आगरा : थाना किरावली पुलिस की खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,मशीन सहित पांच वाहन जब्त

Jagannath Prasad
3 Min Read
थाना परिसर में खड़ी,अवैध खनन में पकड़ी गई पटा मशीन व ट्रैक्टर

अवैध खनन की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत खनन की मशीन जब्त

गांव मलिकपुर के जंगलों में अवैध खनन के अड्डे पर छापेमारी
किरावली। बीते दिनों थाना किरावली क्षेत्र में अवैध खनन का प्रकरण प्रकाश में आने के बाद थाना किरावली पुलिस हरकत में आ गई है। लगातार कार्रवाई कर खनन माफियाओं के हौसले पस्त किए जा रहे हैं। बीते दो दिनों के भीतर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर इसकी बानगी पेश की है।

बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी केवल सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर थाना किरावली क्षेत्र के गांव मलिकपुर के जंगलों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही खनन माफियाओं में खलबली मच गई, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने अवैध खनन की मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ, एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक खनन की ट्रैक्टर मशीन को जब्त कर लिया। जब्त किए गए अवैध खनन के वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

See also  Agra News : किरावली में सब्जी मंडी मार्ग फिर से हुआ अव्यवस्थित

थाना प्रभारी केवल सिंह के मुताबिक पूरे थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। केवल अनुमति प्राप्त खनन को ही अनुमति दी जाएगी। प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई कब तक दिखा पाएगी असर?

आपको बता दें कि जनपद में नए पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार की तैनाती हो चुकी है। उनके कड़े तेवरों को विभाग में हर कोई जानता है। इधर, खनन माफियाओं का नेटवर्क भी काफी बड़ा और मजबूत है। उनके अवैध कार्यों में पुलिस विभाग के ही कुछ तथाकथित लोग भी संलिप्त रहते हैं। जब भी कोई कार्रवाई होनी होती है, खनन माफियाओं तक इसकी सूचना पहले ही पहुंच जाती है, जिससे वे मौके से समय रहते भाग निकलते हैं।थाना किरावली क्षेत्र में लगातार दूसरी कार्रवाई कर थाना पुलिस ने अपनी सख्ती का संकेत जरूर दे दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि खनन माफियाओं पर लगाया गया यह अंकुश कितने समय तक कारगर साबित होता है।

See also  आगरा की रामलीला में चमकेगा 45 साल पुराना रजत रथ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement