यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर बरपा, कई वाहन भिड़े, छह लोग घायल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मथुरा : शनिवार सुबह कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली लेन पर जाबरा टोल प्लाजा के समीप कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हादसे के कारण वाहन सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से साइड में किया गया।

घटना के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक टाटा नेक्सन कार अचानक सामने चल रहे एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। इसके बाद पीछे आ रही अन्य गाड़ियां भी टकरा गईं। हादसे में टाटा नेक्सन कार में सवार एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

See also  Ex-Surgeon Sentenced to 20 Years for Horrific Abuse of 299 Children

हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया। जाबरा टोल चौकी प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

इस हादसे से एक बार फिर कोहरे से होने वाले खतरों की ओर ध्यान गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। वाहन चालकों को चाहिए कि वे कोहरे में कम रफ्तार से चलाएं और गाड़ी की हेडलाइट्स को चालू रखें। इसके अलावा, वाहन चालकों को चाहिए कि वे बीच-बीच में गाड़ी रोककर सड़क पर मौजूद वातावरण को देखें।

See also  होमगार्ड कमांडेंट मनीष की शादी का फोटो सोशल मी‎डिया पर वायरल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement