अछनेरा में खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी,खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

Sumit Garg
1 Min Read

किरावली।दीपावली पर्व के दौरान खाद्य पदार्थों की मिलावट खोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी कर प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को अछनेरा में छापेमारी की।
नायब तहसीलदार अमित मुग्दल की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार के अनुसार कस्बा स्थित बजरंग मिष्ठान , राधिका स्वीट्स व शिवा डेयरी पर छापे मारी कर मिष्ठान व घी ,दूध जैसे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं,संबधित लैब को जांच हेतु भेजा गया है।जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी,बताया गया कि दीपावली पर्व को देखते मिलावट खोरी को रोकने हेतु अभियान चलाया जा है।आगे भी जारी रहेगा।

See also  सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी, नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नंदिनी राय और रेवती शेंदुर्णीकर की जिम्मेदारी
See also  केदार नगर में संपन्न हुआ शतचंडी यज्ञ
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment