अलीगढ़ । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से होगा। अलीगढ़ जिले की बोर्ड परीक्षा की लिखित उत्तर पुस्तिकाएं प्रदेश के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाए जाने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी जिन शिक्षकों और कर्मचारियों की लगाई गई है, वह सभी 10 मार्च को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य से ड्यूटी हासिल करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज जहराना के शिक्षक रंजीत कुमार, गौरव कुमार, अजीत राव, अनिल कुमार, संतोष कुमार, कन्हैयालाल मौर्य, अमित कुमार, तेजवीर सिंह, शमेशर सिंह, सचिवन कुमार, गायत्री देवी राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक हरिओम, विश्वम्भर सिंह, अजय कुमार की ड्यूटी लगाई है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ा सत्तू से नवरत्न सिंह, विक्रम विद्या मंदिर राजकीय इंटर कॉलेज बांकनेर ऋषिकुल तिलक, राजकीय इंटर कॉलेज अहरौली से राजेश कुमार शर्मा, राजकीय हाईस्कूल रायतपुर से उमेश कुमार, सरोज सिंह राजकीय इंटर कॉलेज गौरई से सुरेश कुमार, राम निवास शर्मा, सुनील कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज सहनौल से मानवेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही परिचारकों की भी ड्यूटी लगाई गई।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में एक भी परीक्षार्थी नकल सामग्री के साथ नहीं पकड़ा गया। यह अलीगढ़ के इतिहास में पहला मौका है, जब एक भी नकलची बाहरी और आंतरिक सचलदल के हत्थे नहीं चढ़ा। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल के निरीक्षण में करन सिंह इंटर कॉलेज गनेशपुर हरदोई में इंटर के अंग्रेजी प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान शौचालय में मॉडल पेपर के पन्ने मिले थे। इसके बाद उन्होंने परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुति कर दी और केंद्र व्यवस्थापक बदल दिए।